रांची(RANCHI): झारखण्ड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 13 वीं क़िस्त लाभुकों के खाते में भेज दी गई. करम पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद समय से पहले योजना की राशि सभी के खाते में विभाग ने DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया.ऐसे में  इस बार करीब 06 लाख लाभुक को पैसा नहीं भेजा गया है.जिन्हे निराशा हाथ लगी है.लेकिन 50 लाख लाभुक के खाते में योजना की क़िस्त समय पर पहुँच गई  है.

अब सवाल है कि आखिर इतने लाभुक को पैसा क्यों नहीं पहुंचा. इसपर विभाग का साफ़ आदेश है कि जिनका दस्तावेज सही है उन्हें पैसा दिया जा रहा है.वहीं जो लोग फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे थे.उनका नाम काटा गया है.वैसे लोगों की पहचान हर दिन हो रही है.जिनके दस्तावेज में त्रुटि है.गलत जानकारी शपथ पत्र में दी गई.जिस वजह से योजना की क़िस्त उनके खाते में नहीं पहुँच रही है.

विभाग ने साफ़ किया है कि जो पात्र लाभुक है उनका पैसा किसी भी हाल में नहीं रुकेगा.समय से हर क़िस्त खाते में पहुंचते रहेंगे.सरकार ने अगस्त माह की क़िस्त को इस बार समय से पहले भेजा है.करम पर्व को देखते हुए 50 लाख लाभुकों को सीधा उनके खाते में पैसा भेजा गया है.जिससे उनके पर्व मज़े में मने.CM के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है.

बता  दें कि राज्य में सबसे पहले रांची जिला में 3 लाख 78 हजार 641 लाभुक को पैसा सबसे पहले भेजा गया इसके बाद खूंटी, सिमडेगा,पलामू, गुमला,जमशेदपुर समेत सभी जिला में योजना की क़िस्त समय पर भेजी गई है. जिससे सभी लाभुक खुश है और योजना की क़िस्त निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा कर रही है. सभी को विभाग ने एक मैसेज भेजा उसके बाद बैंक ने भी पैसे क्रेडिट होने की सुचना दी. साथ ही सभी के फोन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सन्देश भी पहुँच रहा है. जिसमें सभी बेटी-बहन को कर्मा पर्व की बधाई दी है. साथ ही उनके बारे में कुछ जानकारी देते हुए सभी को आभार जताया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सभी बेटी-बहन को योजना की क़िस्त पहुँच रही है. यह आपके प्यार विश्वास का अटूट बंधन कि है हम यह काम कर रहे है. इस मैसेज के बाद तो मानों लाभुक की ख़ुशी और भी दोगुनी हो गई. सभी अपने मुख्यमंत्री को बधाई दे रही है .साथ ही मंईयां योजना की लाभुक को पैसा मिलते हुए एक साल पूरा हो गया. ऐसे में इस योजना से लाभुकों की ज़िन्दगी में बदलाव हुआ है.अब वह किसी की मोहताज़ नहीं है. जिससे वह स्वालम्बी बनी है. साथ ही सभी अपने जरुरत को खुद पूरा कर रही है. कई लाभुक तो इस पैसे को SHG से जुड़ कर कारोबार में लगा रही है.

अब राज्य में 50 लाख लाभुक को सीधे पैसा भेजा गया है. CM हेमंत के आदेश के बाद एक साथ पैसा क्रेडिट होने से ग्रामीण इलाको के बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है. बैंक में लेन देन करने वाले काउंटर पर भी बेटी बहनो की भीड़ देखी जा रही है. बैंक से पैसा लेने के बाद सभी बाजार में कुछ सामान की खरीददारी करती दिख रही है.