पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र में 2 सितंबर को बुधार पोखर कैनाल से बरामद महिला शव मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है मृतका की पहचान ललिता मरांडी के रूप में हुई थी. पुलिस जांच में यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला निकला.

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया.पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 18 अगस्त की रात किसी विवाद के बाद उसने ललिता मरांडी की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

पढे मामले पर पुलिस ने क्या कहा

पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले का उद्भेदन किया गया.महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई से घटना का पर्दाफाश संभव हो सका.

रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल