पलामू (PALAMU) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य सोनल सिंह ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा की गई GST दरों में ऐतिहासिक कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से जनता को जो वचन दिया था, उसे निभाते हुए अब देश की अर्थव्यवस्था और जनजीवन को बड़ी राहत प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि यह केवल कर सुधार नहीं है, बल्कि यह निर्णय देश की आम जनता, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योग सभी के लिए नई उम्मीद लेकर आया है. अब दवाइयाँ और स्वास्थ्य सेवाएँ पहले से कहीं अधिक सस्ती होंगी. जीवनरक्षक दवाओं को शून्य प्रतिशत GST के दायरे में लाना और अन्य आवश्यक दवाओं को बारह प्रतिशत से घटाकर पाँच प्रतिशत पर लाना मोदी सरकार का यह संदेश है कि हर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को किफ़ायती इलाज मिले. इसके साथ ही सीटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी जांच सेवाओं पर कर पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है तथा स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर भी टैक्स दर घटा दी गई है, जिससे हर परिवार को सीधे तौर पर आर्थिक सहूलियत होगी.

किसानों के संदर्भ में सूर्य सोनल सिंह ने कहा कि सरकार ने उनके हितों का विशेष ध्यान रखते हुए खाद, यूरिया और कृषि इनपुट्स को शून्य प्रतिशत पर लाकर खेती की लागत घटाने का बड़ा कदम उठाया है. बीज और कीटनाशकों पर कर कम कर दिया गया है और ट्रैक्टर, पंप, हार्वेस्टर जैसे कृषि उपकरण अब सस्ते होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और किसान भाइयों की आमदनी बढ़ेगी.

व्यापारियों और उद्योगों को भी इन फैसलों से बड़ा लाभ मिलेगा. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्रयोग होने वाली मशीनरी अब कम दर पर उपलब्ध होगी, जिससे उत्पादन लागत घटेगी, प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और युवाओं के लिए नए रोज़गार के अवसर सृजित होंगे. यह कदम भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने और वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा.

सूर्य सोनल सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने फिर यह सिद्ध कर दिया है कि “मोदी जी जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं.” कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाकर सरकार ने यह संदेश दिया है कि उसका हर निर्णय जनता के जीवन को आसान बनाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है.