रांची(RANCHI) झारखण्ड में अब हज़ारीबाग फिर से सुर्खियों में है.बरियातू चट्टी में विस्थापितों का बड़ा आंदोलन चल रहा है.NTPC के खिलाफ एक बिगुल फूंक दिया गया. इस बीच कई लोगों की गिरफ़्तारी हुई तो पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया. साथ ही वीडियो जारी कर दिखाया है कि पुलिस ने गिरफ्तार कर कैसे पिटाई की है.

वीडियो देख कर ही किसी की भी रूह काँप जाएगी.जगह जगह पिटाई के बाद निशान बन गया है. इनका कसूर इतना है कि सभी अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ रहे है.लेकिन इसके बदले क्या मिला सब के सामने है.

इस बीच बड़कागाँव की पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने पुलिस पर फिर से सवाल खड़ा किया है.उन्होंने कहा कि एक दो थाना की नहीं बल्कि 10 थाना की पुलिस विस्थापितों को उठाने के लिए पहुँच रही है.ऐसा लगता है कि सभी अपराधी है.थाना में लाकर सभी की पिटाई की जा रही है.जिससे वह आंदोलन से दूर हो जाये.पुलिस कम्पनी के इशारे पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि अधिकारी सांसद और कम्पनी के एक इशारे पर किसी को मारने पीटने को तैयार है.अंग्रेजो के जैसा बर्ताव किया जा रहा है.सभी को गिरफ्तार करने के बाद हत्या जैसे संगीत धारा लगाया गया है.वह भी बिना इंजुरी रिपोर्ट के,उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस वाले है जो झारखंडी को देखना नहीं चाहते है.उन्होंने कहा कि रैयतों के साथ मारपीट किया जा रहा है.         

अम्बा ने कहा कि पुलिस को मदद के लिए जब आम लोग फोन करते है तो उनका फोन नहीं उठता है.लेकिन अगर कम्पनी के लोग एक कॉल कर दे तो पूरी बटालियन के साथ एसपी, DC रैयतों को मारने पीटने के लिए भेज देते है. अधिकारी यह सेवा कम्पनी को 24 घंटे देते है.अब पुलिस प्रशासन नहीं लठैत बन कर काम कर रही है.