धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के गिरफ्तार 9 अपराधियों की सड़क पर परेड कराई. जिस शहर में वह रंगदारी के लिए धमकी का "खेल" खेल रहे थे. उसी शहर की सड़क पर मंगलवार को धनबाद पुलिस ने उनका "पानी" उतार दिया. हालांकि परेड की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. लेकिन दृश्य तो परेड वाला ही था. गिरफ्तार अपराधियों में से कम से कम दो  व्हीलचेयर पर चल रहे थे. 

जानकारी के अनुसार धनबाद के सदर अस्पताल में उनका मेडिकल कराने के बाद कोर्ट तक उन्हें पैदल सड़क पर ले जाया गया. इस दौरान देखने वालों की भी भीड़ लग गई थी. लेकिन पुलिस सजग और चौकस थी. बता दें कि धनबाद पुलिस को दोहरी सफलता मिली है .एक तो अपराधियों की गिरफ्तारी से किसी बड़े कांड को पुलिस ने टाल दिया है .दूसरा फिर से सिर उठा रहे प्रिंस खान गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. 

खास बात यह है कि गिरफ्तार लोगों में धनबाद के तीन है. जबकि चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर के अपराधी भी इसमें शामिल है. एसएसपी के अनुसार अपराधी धनबाद में किसी बड़े कांड को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन इसके पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से हथियार ,जिंदा गोली, बाइक और मोबाइल बरामद किए गए है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो