रांची (RANCHI) : दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संस्कार भोज बीते 16 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसमें, लाखों की संख्या में लोगों का महाजुटान हुआ था. ऐसे में श्राद्ध कर्म के बाद भी झामुमो के कार्यकर्ता लगातार दिशोम गुरु के श्राद्ध कर्म का प्रसाद लोगों के बीच वितरित कर रहें हैं. इस कड़ी में बीते दिनों राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर वहीं आज 19 अगस्त को झामुमो रांची जिला समिति द्वारा जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम के नेतृत्व में बरियातू स्थित वृद्धा आश्रम में दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर रांची जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने कहा की झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त को हुआ है और अभी पिछले दिनों ही उनका श्राद्धकर्म भी संपन्न हुआ है. गुरुजी ने लोगों के हक अधिकार, मान सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष किया था, जो हमारे लिए प्रेरणादायक है. 

इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, जिला संयोजक मंडली सदस्य बीरू तिर्की, सोनू मुंडा, कलाम आजाद, आदिल इमाम, परवेज आलम गुड्डू, सुजीत कुजूर, राजेश सिंह, महादेव मुंडा, राकेश, बबलू एवं अन्य कार्यकर्तगणों ने प्रसाद का वितरण किया.