रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले के छोटकीलारी स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छह छात्रों ने जूनियर छात्र रिशु कुमार गुप्ता की रैगिंग की. उन पर उसकी पिटाई का भी आरोप है. पिटाई से रिशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिशु ने इस संबंध में रजरप्पा थाने में मामला दर्ज कराया है.

मामले को लेकर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बीती रात रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई है. इसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कॉलेज में मारपीट की कोई घटना न हो, इसके लिए एक बैठक आयोजित की जाए और छात्रों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं.

वहीं कॉलेज के वार्डन पल्लव दास ने कहा है कि यह घटना दुखद है. कॉलेज ऐसे मामलों को लेकर सख्त है. वीडियो फुटेज के जरिए दोषी छात्रों की पहचान की जा रही है. इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.