धनबाद (DHANBAD) : बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया  की सड़कों पर बुलेट क्या चलाई, उन्हें एक नई पल्सर 220 बाइक हर्जाने  के रूप में देनी पड़ गई है. दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा में जिस युवक की मोटरसाइकिल गुम हो गई थी, उसे राहुल गांधी ने पटना बुलाकर नई बाइक की चाबी दी है. इसका खुलासा कांग्रेस की एक पोस्ट से हुआ है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर इसका वीडियो पोस्ट किया है. दरअसल, शुभम सौरव ने आरोप लगाया था कि दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की सिक्योरिटी वालों ने उसके पिता की पल्सर बाइक लेकर चले गए थे.  फिर उनकी बाइक नहीं मिली थी.  बाइक की तलाश में वह वोटर अधिकार यात्रा वाले जिलों में गया भी, बाइक की खोज की, लेकिन बाइक नहीं मिली. 

यात्रा के समापन पर पटना में राहुल गाँधी ने दी नई बाइक 

बताया गया है कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर शुभम को पटना बुलाया गया, जहां राहुल गांधी ने उसे बाइक की चाबी दी. कांग्रेस ने एक्स  पर शुभम सौरव का  एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आप बीती बता रहा है और फिर नई मोटरसाइकिल की चाबी दिखा रहा है.  सौरभ ने बताया कि जब राहुल गांधी दरभंगा में बाइक रैली निकाल रहे थे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उनकी बाइक ले ली थी. बाद में पता चला कि  मोटरसाइकिल कहीं खो गई है. तो मैं बहुत परेशान हुआ, इसके बाद मेरे पास एक फोन आया और कहा गया कि राहुल गांधी पहली सितंबर को पटना में नई मोटरसाइकिल देना चाहते है.  जिसके बाद वह पटना पहुंच गया. शुभम बता रहा है कि मुझे उसी  मॉडल की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल मिली है, जो मैंने खोई  थी.  

शुभम सौरभ ने बाइक चोरी होने का लगाया था आरोप 

इसके पहले शुभम सौरभ ने बाइक नहीं मिलने पर चोरी हो जाने का आरोप लगाया था. दुर्गा लाइन होटल का संचालन करने वाले शुभम सौरभ ने आरोप लगाया था कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 तारीख को राहुल गांधी के सुरक्षा में तैनात एक कमांडो ने उनके पिता अनिल राय की पल्सर 2020 बाइक ले ली और यात्रा समाप्त होने के बाद उसे वापस नहीं किया.  पहले उसने यह भी बताया था की लाइन होटल से कुल सात बाइक  ली गई थी, जिसमें 6 बाइक जहां -तहा   मिली, लेकिन उसकी बाइक नहीं मिली.  अब जाकर राहुल गांधी के हाथों से उसे नई बाइक मिली है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो