पलामू(PALAMU): पुलिस का संगठित के खात्मे को लेकर एक्शन तेज है. सभी गैंग के गुर्गो को सलाखों के पीछे भेजने में लगी है. इसी कड़ी में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें राहुल सिंह गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अगर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते तो बड़ी घटना पलामू में घट सकती थी.          

बता  दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र से नेशनल हाइवे में चल रहे कार्य में लेवी मांगने के उद्देश्य से पहुंचे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, गोली बरामद हुए है. सभी गोली चलाने के फ़िराक में थे. तभी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

दो बाइक पर सवार चार अपराधी सहजाद आलम,साहिल कुमार,रोहित कुमार और फरहान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल, 50 राउंड ज़िंदा गोली, तीन बाइक, चार मोबाइल और रंगदारी से वसूला गया 22 हजार रुपया बरामद किया है.

इस मामले में अभियान एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर एसडीपीओ मणि भूषण और थाना प्रभारी लाल जी ने टीम गठित कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अपराधी गैंगस्टर राहुल सिंह के लिए काम करते हैं और 4 जुलाई को सिंगरा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य मे गोली चला था. जिसमें एक मजदूर को गोली लगी थी उस घटना में सहजाद आलम और साहिल कुमार शामिल थे. वहीं सभी अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.