धनबाद(DHANBAD) : रेल चालकों ने रेल मंत्री का ध्यान खींचने के लिए अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें सुविधा नहीं मिली तो रेल दुर्घटनाएं हो सकती है. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले रेल चालकों ने गोमो लोको शेड परिसर में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नाम दिया था "मुंडी  गर्म " प्रदर्शन. इस कार्यक्रम में धनबाद, गोमो, तेलो, चंद्रपुरा , फुसरो , पाथरडीह, हजारीबाग आदि जगहों से चालक पहुंचे हुए थे. उनका कहना था कि गर्मी में रेल का इंजन पूरी तरह से चालकों के अनुकूल नहीं रहता. 

गर्मी की वजह से परेशानी होती है. सिर गरम हो जाता है, जिससे चालकों का ध्यान भटक जाता है. ऐसे में दुर्घटना की स्थिति बन सकती है. एक तो उन्हें 18 से 20 घंटे ड्यूटी करनी होती है. उसके बाद भी इंजन में शौचालय, एसी की सुविधा नहीं है. जबकि यह रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सबसे जरूरी उपाय है. लेकिन रेल मंत्री इस और ध्यान नहीं दे रहे है. चालकों का यह भी कहना था कि उनके ऊपर काम का इतना अधिक दबाव है कि चालक बीमारी से भी ग्रस्त हो रहे है.  

उनकी मांग है कि उनकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. कई चालकों ने प्रदर्शन के दौरान अपने सिर मुंडवाए. सिर मुड़वाकर रेल मंत्री को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो और भी जोरदार आंदोलन शुरू किया जा सकता है. रेलवे का चक्का जाम भी किया जा सकता है. यह प्रदर्शन बुधवार को किया गया. बता दें कि रेलवे के नए नियम में रेल ड्राइवरों से अधिकतम 9 घंटे काम लिया जाना है. लेकिन ट्रेनों की तुलना में इनकी संख्या कम होने की वजह से इनसे 16 से 20 घंटे तक काम लिया जा रहा है.  

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो