टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राशन कार्ड को लेकर आए दिन केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सहुलियत देने के लिए कई तरह के बड़े बदलाव किए जाते है. वहीं झारखंड सरकार ने भी राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जहां राज्य के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है, जहां अब राज्य के ऑनलाइन पोर्टल में एक कॉलम जोड़ा गया है जिसके तहत गंभीर बीमारियों से जूझ रहें लोगों का तत्काल राशन कार्ड बनवाया जाएगा.
ऑनलाइन पोर्टल में बड़ा बदलाव किया गया है
आपको बताये कि गंभीर और असाध्य रोग से जूझ रहें लोगों को राशन कार्ड बनाने में जिस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था वह काफी कठिन थी, जिससे ऐसे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी होती है. ऐसे लोगों को सहुलियत देने के लिए झारखंड सरकार की ओर से ऑनलाइन पोर्टल में बड़ा बदलाव किया गया है और एक कॉलम को जोड़ा गया है जिसमे अब असाध्य रोग से पीड़ित लोगों का राशन कार्ड तत्काल रूप से बनवाया जाएगा है.
नई व्यवस्था के तहत इन लोगों को मिलेगा लाभ
नई व्यवस्था के तहत सभी बाधाओं को ख़तम कर दिया गया है.अब जैसा ही कोई भी व्यक्ति में असाध्य रोग की पुष्टि होती है और उसका आवेदन पोर्टल पर डाला जाता है तो उसका राशन कार्ड तत्काल रूप से बनवाया जाएगा.जिससे लोगों को काफ़ी ज़्यादा सहुलियत होगी.
इन गंभीर रोग से पीड़ित लोगों का बनेगा तत्काल राशन कार्ड
आपको बताये कि भारत सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने इस सुविधा को लोगों के लिए शुरू कर दिया है.चलिए अब जान लेते हैं कि किन रोग से पीड़ित लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा तो आपको बता दे कि यह सुविधा उन मरीजों को मिलेगी जो मुख्य रूप से कैंसर, गुर्दा रोग, लिवर सिरोसिस,हृदय रोग, थैलेसीमिया, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, रेटिनल डिटैचमेंट ,ब्रेन हैमरेज जैसी बीमारी से पीड़ित होंगे.
Recent Comments