धनबाद:निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र में रविवार की शाम ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया. पुलिस टीम लगभग 2 घंटे तक बंधक बनी रही. 

इस सूचना के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची. ग्रामीणों को समझाया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिस टीम को जाने दिया. दरअसल अवैध शराब की सूचना पर पुलिस कृष्णकनाली गांव पहुंची थी. 

रविवार की शाम लगभग 7:00 बजे ओपी प्रभारी समेत पुलिस बल को बंधक बना लिया गया. सूचना पाकर अगल-बगल के थानों की पुलिस और पुलिस अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों को समझाया. उन्हें कहा कि आप लोग लिखित शिकायत कीजिए. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम को छोड़ा. 

कृष्ण करनाली के परिमल मंडल ने बताया कि रविवार की शाम हाईवा संगठन की बैठक में भाग लेने वह हरियाजाम कॉलोनी स्थित संगठन कार्यालय गए थे. घर में उनकी पत्नी और एक बच्चा था. इसी दौरान पुलिस टीम उनके घर पहुंची. बिना कुछ बताएं पुलिस घर के अंदर घुसकर उनकी पत्नी को डांट फटकार करने लगी. 

पुलिस ने घर के कमरों और अलमीरा का ताला खुलवाकर सर्च किया. हालांकि पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीण आकर्षित हो गए. पुलिस की गाड़ी को रोक दिया .परिमल मंडल का कहना है कि उन पर एक भी आपराधिक मामला नहीं है. पुलिस की कार्यवाही से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.