Sahibganj News : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. राजमहल के मलका बाबा स्थान के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

आपस में भिड़ी मोटरसाइकिल 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हसन टोला गांव के निवासी तनवीर आलम, तौसीफ शेख और अफरान अली एक ही बाइक पर सवार होकर राजमहल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान राजमहल बाजार से अपने घर लौट रहे पूर्व वार्ड पार्षद अब्दुल कादिर की बाइक से उनकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तनवीर आलम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.

तेज रफ्तार  के वजह से हुई दुर्घटना

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण टक्कर से बचने का मौका ही नहीं मिल सका। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस सड़क दुर्घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि राजमहल क्षेत्र की सड़कों पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं बरती जा रही है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं घायल युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

राजमहल से गोविंद ठाकुर की रिपोर्ट