साहिबगंज(SAHIBGANJ): आये दिन एक्स्ट्रा की कई खबरें सुनने के लिए मिलती है. वहीं झारखंड से एक बहुत ही अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है जहां एक पांच बच्चों की मां देवर के साथ फरार हो चुकी है.बताया जा रहा है किस महिला का पति अपने पाँच माशूम बच्चे व पत्नी सुनीता के पेट की भूख मिटाने दूसरे राज्य में कमाणे गया हुआ था लेकिन गुड्डू को क्या पता था कि जिस परिवार की भूख मिटाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है उसकी पत्नी बच्चों की देखभाल की जगह अपने जिश्म की भूख मिटाने के लिए देवर के इश्क में डूब गई है.और जब घर के चार दिवारी में सुनीता का मन नहीं भरा तो वह अपने पांच बच्चों को छोड़ कर प्रेमी देवर के साथ फरार हो गई.
पढ़े क्या और कहां का है पूरा मामला
जैसा कि आप सभी को पता है की प्यार की कोई उम्र नहीं होती,यह कहावत जग जाहिर है.और इस कहावत को कई बार प्यार करने वा ले चरितार्थ भी कर देते है.ऐसा ही शर्मशार कर देने वाली एक घटना साहिबगंज से सामने आई है.जहाँ पाँच बच्चों की माँ अपने पति को छोड़कर आशिक देवर के साथ अपने जिस्म की भू ख मिटाने के लिए फरार हो गई.इसका खुलासा तब हुआ जब देवर के साथ फरार भाभी के बेटी रिशिका देवी ने जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर कानून की दरवाजा को खटखटाई है.
बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार
रिषिका के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि मेरा नाम रिशिका देवी पति है,पता महादेव गंज झगडू चौकी और थाना-जिखावाडी की निवासी हूँ.आगे बताया गया है कि दिनांक 25/9/25 को मेरी माँ सुनिता देवी,पति गड्डू यादव को छो ड़कर पड़ोसी में रहने वाले प्रगन यादव के साथ फरार हो गई.हालांकि प्रगन यादव रिस्ता मेरे चा चा लगते है.और वह मेरे मम्मी के ऊपर हमेशा गंदी नजर रखता था.
पढ़े बेटी ने अपने मां के बारे में क्या कहा
इधर घटना के बाद प्रगन यादव की पत्नी हमारे घर आकर गंदी-गंदी गाली गलौज करती है.साथ ही साथ ईंट पत्थर भी मेरे घर में चलाती है,हमलोग पाँच भाई बहन है मेरे पिताजी बाहर में काम करते है तथा प्रगन की पली और और गाँव वाले लोग कहते है अगर तुम्हारे पापा बाहर से अपना घर आयेगे तो उसे जान से मार देंगे,ऐसे में भी पांच भाई बहन बहुत ही डरे सहमे हुए है.आगे फरार महिला के बेटी ने थाना पुलिस से अपने पाँच माशूम भाई बहनों के साथ-साथ अपने पिता की जान बचा ने की भी गुहार लगाई है.साथ ही मेरी माँ को खोजकर चाचा पर कठोर से कठोर करवाई करने की मांग किया है.
रिपोर्ट-साहिबगंज ब्यूरो

Recent Comments