टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नवलशाही में पिछले दिनों एक बिरहोर समाज के बालक को सांप ने काट लिया था. उसकी हालत अब खराब हो रही है. सोशल मीडिया पर इस बालक के खराब की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. इसके लिए जिला उपायुक्त को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला प्रशासन को दिया निर्देश

कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के नवलशाही के विंडोमोह बिरहोर टोला के रहने वाले दीपक बिरहोर को पिछले दिनों एक जहरीले सांप में काट लिया था. 1 सितंबर को दीपक बिरहोर शिकार करने के लिए गया था. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया. उसे परिजनों ने सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स में उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. तो लाचार होकर दीपक को लेकर उसके परिजन वापस घर आ गए लेकिन अब उसकी हालत खराब हो रही थी.

सोशल मीडिया पर बिरहोर बालक की ख़बर पर लिया संज्ञान

सोशल मीडिया पर यह खबर जैसे आई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए कोडरमा के उपायुक्त को आवश्यक इलाज और परिवार को मदद करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि बिरहोर जनजाति समाज विलुप्तप्राय श्रेणी में आता है. इसलिए इनका संरक्षण बेहद जरूरी है. इस बिरहोर परिवार की आर्थिक स्थिति एकदम दयनीय है. मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद डोमचांच के बीडीओ दलबल के साथ पीड़ित के घर एंबुलेंस लेकर पहुंचे. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उसके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. कोडरमा में इन दिनों सर्पदंश के मामले अधिक सामने आ रहे हैं.