जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर मेंदुर्गा पूजा की धूम देखते ही बनती है.शहर मे 300 से अधिक पंडाल बनाये जाते है, जहा माँ दुर्गा की धूमधाम से पूजा की जाती है.इस साल भी लौहनगरी में दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. आज टेल्को के हिल टॉप स्कूल दुर्गा पूजा कमिटी का भूमी पूजन किया गया, टेल्को का यह पूजा 1985 वर्ष से किया जाता आ रहा है.
पूजा पंडालों का निर्माण हुआ शुरू
पूजा पंडाल के भूमी पूजन में दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने पूजा अर्चना कर किया, इस मौक़े मे काफी संख्या मे दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद रहे.वही अध्यक्ष ने बताया कि काफी वर्षो से यंहा माँ दुर्गा की पूजा होती आ रही है, सुरक्षा को लेकर पूजा कमिटी से लेकर जिला प्रशासन के लोग यहा मौजूद रहते है.माँ दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जाती है.आपको बता देन कि जमशेदपुर मे माँ दुर्गा की पूजा मे काफी संख्या में शहर ही नहीं बल्कि बिहार ओडिसा ओर बंगाल से लोग जमशेदपुर पहुँचते है.
सुरक्षा के रहते हैं पुख्ता इंतजाम
वही जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी इंतजाम किया जाता है, ताकि मेला घूमने आए लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments