धनबाद (DHANBAD) : लीजिए ! बोनस फाइनल होने की पहली सूचना शनिवार को आ गई. टाटा मोटर्स की जमशेदपुर प्लांट में शनिवार को बोनस समझौता हो गया. टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के बीच दो दौर की वार्ता के बाद यह बोनस समझौता हुआ है. सूचना के मुताबिक स्थाई कर्मचारियों को अधिकतम 75,252 तथा औसत 50, 162 रुपए कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. इसके अलावा सेवानिवृत्ति योजना में शामिल कर्मचारियों को ₹15000 बोनस मिलेंगे. पिछले साल की तुलना में इस साल न्यूनतम 3000 और अधिकतम 12000 की बढ़ोतरी हुई है.
दुर्गापूजा बोनस फाइनल होने की पहली सूचना आई टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट से !
लीजिए!! बोनस फाइनल होने की पहली सूचना शनिवार को आ गई.

Recent Comments