दुमका(DUMKA): कहते है अपराधी के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं और अगर शैक्षणिक योग्यताधारी व्यक्ति अपराध की दुनिया में कदम रख दे तो वह अक्सर पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश करता है. दुमका जिला में साइबर अपराध का किंगपिन माने जाने वाले बीटेक पास घनश्याम मंडल आखिरकार अपने सहयोगियों के साथ सलाखों के पीछे पहुँच गया. रविवार देर शाम आवासीय कार्यालय परिसर में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.

प्रतिबिंब एप्प के सहारे हुई गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि कुछ दिनों  से हंसडीहा, तालझारी, रामगढ़ और सरैयाहाट में साइबर अपराध हो रहा था. प्रतिबिंब एप के सहारे पता चला कि रामगढ़ प्रखंड के दामोडीह का रहने वाला घनश्याम मंडल ठगी के लिए कई मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा है. इसी आधार पर टीम बनाकर पहले उसे हिरासत में लिया गया. उसकी निशानदेही रामगढ़ के ही लावरती गांव के हर्ष राज पांडेय, आमड़ा के बजरंग मंडल, गोडडा  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसबा के प्रशांत मंडल तथा घाट पहाड़पुर के बिटटू मंडल को गिरफ्तार किया. पांचों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल और एक लैपटाप भी बरामद किया है। सभी पर पहले से केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि घनश्याम 10 वर्षो से साइबर ठगी कर रहा था और उस पर नौ मामले दर्ज हैं

बीटेक पास घनश्याम साइबर अपराध की दुनिया में करता रहा एकक्षत्र राज

एसपी ने बताया कि घनश्याम मंडल बीटेक पास है. दस वर्षो से साइबर की दुनिया में एकक्षत्र राज कर रहा था. उसके खिलाफ जामा, शिकारीपाड़ा, मुफस्सिल, रामगढ़, गोडडा नगर, रामगढ़, गोडडा मुफस्सिल थाना में नौ मामले दर्ज हैं. कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी फर्जी लिंक भेजकर लोगाें को अपने जाल में फंसाकर ठगी करता था.

साइबर ठगी के माध्यम से घनश्याम ने अर्जित की अकूत संपत्ति!

पुलिस सूत्रों की माने तो दस साल से साइबर अपराध की दुनिया में सक्रिय घनश्याम ने ठगी से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है. उसके कई शहर में 11 फ्लेट हैं. दुमका के एएन कालेज के पास आलीशान घर बनाया है. इतना ही नहीं अभी तक वह करोड़ों की राशि एकत्र कर चुका है. इस बाबत एसपी ने कहा कि उसके द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच की जाएगी. पता चलने पर उस संपत्ति पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: पंचम झा