पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत में डी.एम.एफ.टी. योजना से बनी सड़क अब भ्रष्टाचार का चेहरा उजागर कर रही है.
मोहनपुर मोड़ से बड़ा गुरसो पहाड़ तक मात्र 1000 फीट लंबी सड़क पर सरकार ने 14 लाख 63 हजार रुपये खर्च किए. काम का जिम्मा संवेदक हरिशंकर प्रसाद (हिरणपुर, पाकुड़) को दिया गया.
लेकिन इस बीच शर्मनाक बात यह है कि निर्माण के कुछ ही दिनों में सड़क दरकने लगी, जगह-जगह फट गई और पी.सी.सी. पथ कागजों में ज्यादा मजबूत साबित हुआ, पर जमीन पर नहीं. अब ग्रामीणों में सवाल उठ रहा है कि क्या इस योजना में गुणवत्ता से समझौता कर भारी भ्रष्टाचार हुआ है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो सड़क कुछ ही महीनों में पूरी तरह खराब हो जाएगी और लाखों रुपये पानी में बह जाएंगे. ऐसे में अब सवाल यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करेगा?
रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल
Recent Comments