देवघर (DEOGHAR): खगोलीय घटनाओं में जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तब चंद्र ग्रहण लगता है. ऐसा ही घटना आगामी 7 सितंबर को घटने वाला है. वर्ष 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार 7 सितंबर को लगेगा. इस तारीख को रात्रि 9 बजकर 56 मिनट से 1 बजकर 28 मिनट तक पूर्ण चंद्र ग्रहण का समय निर्धारित है.ग्रहण को देखते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर को 7 सितंबर को संध्या 6 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा. यानी उस दिन संध्या 6 बजे तक ही बाबा मंदिर में जलाभिषेक सुनिश्चित होगा. मंदिर का पट 8 सितंबर को खुलेगा और फिर प्रातःकालीन पूजा के बाद जलाभिषेक शुरू कर दिया जाएगा. इस संबंध में सदर एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments