रांची(RANCHI): झारखंड एक बार फिर सुर्खियों में है. धनबाद के वासेपुर और कोडरमा से आतंकी संगठन से जुड़े पांच संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है. सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर हर बार झारखंड ही क्यों सेंटर पॉइंट बन कर सामने आता है.
भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना हो या फिर कोई और सभी में झारखंड का लिंक सामने आता है. जिस तरह से वासेपुर में छापेमारी के बाद गिरफ़्तारी हुई और जो सामान बरामद किया है इससे साफ़ है कि देश को दहलाने की साजिश झारखंड से रची जाती है. हिज़्ब उत तहरीर हो या फिर अलक़ायदा सभी के संदिग्ध झारखंड में पकडे जा चुके है. देश में विदेशी सडयंत्र चल रहा है. उसे राज्य सरकार संरक्षित करती है. ऐसे लोगों पर राज्य सरकार को कड़ी सजा देने की जरुरत है. भारत सरकार के साथ मिल कर देश विरोधी ताकतों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करें. यहाँ के मंत्री की भाषा को देखे तो वह भी किसी आतंकी से कम नहीं है. मंत्री बोलते है सरिया पहले और बाद में संविधान और इसी रस्ते पर झारखण्ड को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे.
Recent Comments