धनबाद (DHANBAD) : यह कोई साधारण पॉकेटमार और छिनतई बाज नहीं थे. इनके पास पर्स उड़ाने, चोरी करने के एक से एक तरकीब थे. पहले खिड़की से ट्रेनों में गमछा फेंक कर सीट लूटते, उसके बाद जब ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती तो धक्कामुक्की की शुरुआत भी यही करते. उसके बाद यात्रियों के समान उड़ा लेते और आराम से उतर जाते. ऐसे ही तीन अपराधियों को आरपीएफ क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच की टीम ने पकड़ा है. इन तीनों को ट्रेन से कूद कर भागने के दौरान पकड़ा गया है. उनके पास से कुछ सामान भी बरामद किए गए है.
अप गंगा सतलज एक्सप्रेस की है यह घटना
बताया गया है कि गाडी संख्या-13307 अप गंगा सतलज एक्सप्रेस धनबाद प्लेटफार्मे संख्या-02 पर आकर प्लेस हुई. जिसमें यात्री लोग चढ़ने लगे, इतने में देखा गया कि उक्त गाडी के पिछले जनरल कोच में तीन संदिग्ध व्यक्ति यात्रियों के बीच भीड़ बनाकर बार-बार चढ़ने-उतरने का नाटक कर रहे है. शक पुख्ता होने पर तीनों संदिग्ध व्यक्तियों पर गहरी निगरानी की जाने लगी. इतने में उक्त गाडी के खुलने के समय यात्रियों द्वारा चोर-चोर का शोर होने लगा. तभी उसी कोच से तीनों वही संदिग्ध व्यक्ति चलती ट्रेन से एक-एक कर उतर कर तेजी से भागने लगे. जिन्हें पिछाकर धनबाद जंक्शन प्लेटफार्मे संख्या-02 के पूर्वी छोर, धनबाद लिखा बोर्ड के पास बैग के साथ पकड़ लिया गया.
भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए
पकडाये तीनों व्यक्तियों से भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उक्त तीनों ने एक-दुसरे को पहचान करते हुए एक दुसरे का साथी बताया. पकडाए व्यक्ति सुनील रजक के कब्जे से बरामद काले रंग का एक पिट्ठू बैग के बारे में पूछने पर टाल-मटोल करने लगा, तब बरामद बैग एवं उनकी तलाशी ली गई. जिसमें राजेश सिंह नाम के व्यक्ति का एक पैन कार्ड, राजेश राय नामक के एक व्यक्ति का आधार कार्ड, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक का एक एटीएम कार्ड एवं 2200/-रुपया नगद बरामद हुआ.
मोबाइल पर संपर्क कर बनाई थी योजना
अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वह एक दूसरे से मोबाइल पर संपर्क कर चोरी की योजना बनाई थी. धनबाद स्टेशन पर आई गंगा सतलज एक्सप्रेस पर सवार हो गए. एक ने गमछा फेंक कर सीटों की तो दूसरे ने सीट को लेकर यात्रियों को उलझाया. उसके बाद तीसरे ने एक यात्री का पर्स गायब कर दिया. यह भी पता चला है कि तीनों आदतन अपराधी है. पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है. इनके पास से मोबाइल भी बरामद किए गए है. सभी अपराधी धनबाद जिले के ही रहने वाले बताए गए है. सूत्रों के अनुसार धनसार, तेलमच्चो तथा कतरास का पंचगड़ी इनका ठिकाना है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments