देवघर (DEOGHAR):  देवघर में आज तय कार्यक्रम के तहत टोटो वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया गया है. टोटो संघ के आह्वाहन पर सभी टोटो का चक्का थम गया है. दरसअल संघ का आरोप है कि यातायात पुलिस टोटो, टेम्पू चालको के साथ दुर्व्यवहार ही नहीं करते बल्कि जबरन अवैध वसूली भी करते है. चालकों का आरोप है कि पुलिस द्वारा जबरन पॉकेट से पैसा भी ले लिया जाता है. टोटो संघ का मानना है कि जब ई रिक्शा की स्पीड ज्यादा नही रहती तो किस बात का ओवर स्पीड का पैसा पुलिस द्वारा लिया जाता है. इतना ही नही अधिकांश टोटो लोन पर लिया गया है. इसलिय प्रतिदिन यातायात पुलिस द्वारा टोटो को पकड़ कर उससे जबरन फाइन या अवैध रूप से पैसा लेना जायज नहीं है. चालकों का कहना है कि अब लोन चुकाए या पुलिस वाले को दे. पुलिस की रवैया के कारण आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिससे परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाता है.

टोटो संघ द्वारा इससे संबंधित पुलिस के खिलाफ 28 अगस्त को विरोध मार्च निकाल कर अविलंब टोटो चालकों को परेशान नहीं करने की मांग रखी गई थी. टोटो संघ की मांग पर कोई अमल नही होता देख आज से टोटो का परिचालन ठप कर दिया गया. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा