रामगढ़ (RAMGARH) : झारखंड के रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड के पाली में पत्थर माफिया का आतंक जारी है और पत्थर कारोबारी लगातार राज्य सरकार को करोड़ों का चुना लगा रहे हैं. वहीं आज पाली अंतर्गत बंद पड़े पत्थर खदान ललित माइंस में एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो चुकी है. पत्थर खनन फोल्डर के द्वारा माइंस के इर्द गिर्द किसी प्रकार कि कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई थी, जिसके कारण यह घटना घटी है. दरअसल ललिता माईन्स से सटा हुआ एक और माईन्स है जिसका नाम हनुमंत लाल है. वह भी पत्थर खनन करने का कार्य कर रही है पर पत्थर कारोबारी के द्वारा किसी तरह की कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है. ऐसे में DGMS के नॉम्स का पालन नहीं होने के कारण यह घटना घटी है. इधर 6 घंटे से लगातार ग्रामीण शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मृतक अपने पीछे दो बच्चे एक पत्नी और होने वाले एक बच्चे को छोड़कर गए हैं.
वहीं मुखिया ने बताया कि पत्थर खदान को लेकर कई बार जिला प्रशासन से लेकर खनन विभाग तक आवाज उठाई गई है लेकिन पैसे के आगे किसी की नहीं चलती है और उनकी बातों को दरकिनार किया जाता है.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
Recent Comments