गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला.जहां डुमरी के निमियाघाट हेठनगर के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार रोड के नीचे लगभग 50 मीटर गड्ढे में जाकर कर पलट गई.जिसमे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है.
शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग हरिहर धाम शादी समारोह से अपने घर तेलों लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया.जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रहे है. फिलहाल घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments