रांची(RANCHI): प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के कमांडर शशिकांत दस्ते के साथ पलामू पुलिस की मुठभेड़ हुई.जिसमें दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.घटना के बाद पूरे इलाके की घेरा बंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस को सूचना मिली थी की TSPc कमांडर शशिकांत कर्मा पर्व मानाने गांव आया हुआ है. जिसके बाद मनातू के केदल गांव में सर्च अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जिसमें तीन जवान घायल हुए. सभी को मेदिनीनगर लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दे कि TSPC कमांडर शशिकांत पर 10लाख का इनाम है. इसका प्रभाव पलामू चतरा जिला में देखा जाता है. जिस गांव में मुठभेड़ हुई है यह शशिकांत का गढ़ माना जाता है
Recent Comments