गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले के धुरकी में डायरिया के कहर से एक ही परिवार के दो सदस्य की मौत हो गई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग रेस हुई. धुरकी मुख्यालय से एक किलोमीटर दूरी पर बाजार स्थित कोरवा भवन के बगल में कोरवा परिवार के लोग रहते थे. वही अनिल कोरबा के पुत्र 4 वर्षीय बादल कोरबा की मौत के बाद दाह संस्कार के बाद अनिल कोरवा और उनकी पत्नी दोनों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद धुरकी स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज किया. हालात सीरियस हो जाने के बाद धुरकी से रेफर कर दिया गया था. जिससे अनिल कोरवा की पत्नी की भी मौत हो गई.
इन दिनों धुरकी प्रखंड में डायरिया की कहर से कोरवा परिवार के लोग जूझ रहे है. एक ही समय में एक ही परिवार की दो लोग की मौत हो जाने के बाद ग्रामीण दहशत में है जबकि कई लोग अभी भी डायरिया की चपेट में है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग गाँव में कैम्प कर सभी का स्वास्थ्य जाँच कर रही है.
रिपोर्ट: धर्मेद्र कुमार
Recent Comments