दुमका (DUMKA) : वर्तमान समय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा झारखंड, उड़ीसा और उत्तराखंड में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में AICC द्वारा नियुक्त संगठन सृजन अभियान के दुमका जिला पर्यवेक्षक सूरज सिंह ठाकुर एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक बृजेंद्र सिंह एवं रियाजुल अंसारी दुमका पहुंचे. कांग्रेस भवन में उन्होंने प्रवेश वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान सूरज सिंह ठाकुर ने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी.
जिला से लेकर बूथ स्तर तक होगा दौरा
उन्होंने कहा कि यह आईसीसी के अहमदाबाद अधिवेशन के बाद संगठन सृजन अभियान की शुरुआत गुजरात से की गई है. फिलहाल झारखंड, उड़ीसा और उत्तराखंड में यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर वह दुमका पहुंचे हैं. कल से ही कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ता जोश से लबरेज है. यहां कांग्रेस अच्छा काम कर रही है. यह दौरा ना केवल जिला मुख्यालय तक बल्कि प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक जाएगी. इसका उद्देश्य आम कार्यकर्ता को भी मजबूती प्रदान करना है.
हम जिलाध्यक्ष ढूंढने नहीं आए है बल्कि आम कार्यकर्ताओं को मजबूती देने आए है : सूरज
कल से प्रखंड का दौरा होगा. अभियान के तहत प्रखंड के सबसे पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर पहुंच कर उन्हें पार्टी का झंडा समर्पित किया जाएगा. जहां संगठन कमजोर है वहां कैसे मजबूत बनाया जाए इस पर भी चर्चा होगी. सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि वह जिला अध्यक्ष ढूंढने दुमका नहीं पहुंचे हैं बल्कि जिला से नए नेता भी ढूंढे जाएंगे, जो आने वाले समय में प्रदेश अध्यक्ष बन सके. संगठन अगर मजबूत होगा तो पार्टी का सीएम कैंडिडेट भी दुमका से हो सकता है.
कांग्रेस अपना संगठन मजबूत कर रही है तो इसमें घटक दलों को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी के पहले की पार्टी है और अगर हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं तो इससे गठबंधन के घटक दलों को कोई लेना-देना नहीं है. वर्तमान समय में यहां सीएम अच्छा कार्य कर रहे हैं. हम अपना संगठन का काम कर रहे हैं इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में कांग्रेस शामिल है. अगर कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा तो चुनाव के वक्त इसका फायदा घटक दलों को भी मिलेगा.
आदिवासी मतदाता पर कांग्रेस की नहीं है पकड़, सुरक्षित सीट पर नहीं कर पाती दावेदारी के सवाल पर क्या कहा सूरज ने
जब उनसे पूछा गया की संथाल परगना प्रमंडल के 18 विधानसभा सीट और तीन लोकसभा सीट में से एक भी सुरक्षित सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस दावेदारी भी नहीं कर पाई, विधानसभा में जिन चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई वह सभी सामान्य सीट है. तो क्या यह माना जाए की आदिवासियों में कांग्रेस की पकड़ नहीं बन पाई है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं कमजोर नहीं है. हर जगह पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लेकर तैयार है और अगर कहीं कमजोर है तो उसे मजबूती प्रदान करने के लिए ही संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है.
Recent Comments