धनबाद: इंद्रदेव की "रावण" पर कृपा बरसी तो रावण को एक दिन का जीवनदान मिल गया. धनबाद की सिंदरी में लंबे समय से रावण दहन होता आया है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. इसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटती है.
ट्रैफिक और भीड़ संभालने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन 2025 में बारिश की वजह से रावण दहन का कार्यक्रम एक दिन टाल दिया गया है. इस दुर्गा पूजा बारिश ने कहर बरपा कर रख दिया है. बताया जाता है कि सिंदरी में 65 फीट का ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था. जो पूरी तरह से बारिश में भींग गया है.
हालांकि सुबह से ही लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए उत्साहित थे. लेकिन बारिश की वजह से रावण दहन कार्यक्रम संभव नहीं हो पाया. इस दुर्गा पूजा बारिश का आलम तो यह है कि लोग परेशान हैं. धनबाद में कहीं 40 लाख, कहीं 30 लाख तो कहीं 10 लाख के पंडाल बने हुए हैं. आयोजन भी बड़े उत्साह के साथ यह सब काम पूरा किया, लेकिन बारिश ने न केवल आयोजकों के उत्साह पर बल्कि श्रद्धालुओं के उत्साह पर भी पानी फेर दिया. महानवमी की देर शाम मूसलाधार बारिश ने सब कुछ बिगाड़ दिया. दशहरा के दिन भी सुबह से बारिश शुरू हुई. दोपहर बाद बारिश रुकी जरूर, लेकिन श्रद्धालुओं के घर से बाहर होने की हिम्मत नहीं हुई. उन्हें भय रहा कि घर से निकले नहीं कि बारिश कब शुरू हो जाएगी, कहां नहीं जा सकता.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो

Recent Comments