टीएनपी डेस्क: बीमार माता-पिता ने बेटी को शादी समारोह में जाने से रोका तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी. यह पूरी घटना पलामू जिले के छतरपुर सिटी की है. आपको बताते चलें कि बीमार माता-पिता ने अपनी नाबालिग छोटी बेटी को शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर जाने से रोक दिया था. इससे क्षुब्ध होकर नाबालिग ने खुदकुशी कर ली. परिजनों की सूचना पर रात में ही छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें शादी समारोह में हरिहरगंज थाना के एक गांव निवासी रिश्तेदार के घर जाने की जिद कर रही थी. परंतु अपनी अस्वस्थता के कारण माता-पिता ने बड़ी बेटी को शादी समारोह में भेज दिया. 16 वर्षीया छोटी बेटी को घर में ही रोक लिया. इससे क्षुब्ध होकर वह अपने कमरे में चली गई. घर वालों ने जब रात में खाना खाने के लिए छोटी बेटी की तलाश की तो उसका कमरा अंदर से बंद मिला. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तब आसपास के लोगों का सहयोग से दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में नाबालिग का शव फंदे से लटका हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
Recent Comments