धनबाद(DHANBAD): प्रीमियम ट्रेनों को मादक पदार्थ के तस्कर ठिकाना बना लिए है. इधर,रेलवे में फिलहाल ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कई प्रीमियम ट्रेनों से मादक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं. गांजा के अलावे कीमती शराब की भी जब्ती हो रही है.
जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल की आर पी एफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से बुधवार की रात लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त की है .एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. सूचना के अनुसार जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, उसी के लगेज बैग में महंगी ब्रांडेड शराब बरामद की गई है.
जब्त शराब की कुल मात्रा 10.2 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख से अधिक बताई गई है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी की राजधानी एक्सप्रेस से एक यात्री अवैध शराब लेकर चल रहा है. ट्रेन संख्या 12302 डाउन से उतरने पर टीम ने संदिग्ध यात्री की तलाशी ली. उसके आसमानी रंग के बैग से कुल 14 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद हुई. इनमें रॉयल सेल्यूट, जॉनी वॉकर ,ब्लू लेबल के ब्रांड शामिल थे. सभी बोतलों पर सेल इन हरियाणा ऑनली अंकित था. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान दिल्ली के आजादपुर निवासी सतपाल के रूप में हुई है. उसने स्वीकार किया है कि वह शराब दिल्ली से लेकर आया था और उसे बोकारो पहुंचना था.
आरपीएफ टीम ने जब्त शराब और हिरासत में लिए गए आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए धनबाद के उत्पाद विभाग में सौंप दिया है. आगे की जांच में विभाग पता लगाने में जुटा है कि जब्त शराब की सप्लाई किस नेटवर्क के जरिए की गई थी. इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. क्या बोकारो में कोई ऐसा गैंग सक्रिय तो नहीं, जो महंगी शराब बाहर के राज्यों से लाकर कालाबाजारी कराता है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मामले प्याज के छिलके की भांति खुलते जाएंगे.

Recent Comments