दुमका(DUMKA): भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिले में रक्षाबंधन के विविध रूप देखने को मिल रहे हैं, एक तरफ जहां प्रत्येक घरों में बहनें अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना कर रही हैं. वहीं, भाई भी बहनों की रक्षा का वचन दे रहे हैं. इन सभी के बीच मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की बच्चियां और महिला की ओर एक अच्छी पहल की. उन्होंने दुमका के विजयपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी के कैंप पहुंचकर एसएसबी के जवानों और पदाधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी.

दरअसल, पर्व त्योहार में अक्सर घरों से दूर रहकर देश सेवा करने वाले सैनिक की कलाई रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर सुनी ना रहे, इसी सोच के तहत प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने एसएसबी के जवानों और अधिकारियों को राखी बांधी. एसएसबी के जवान भी अपने बीच इतनी बहनों को पाकर काफी खुश नजर आए.

लुईस मरांडी ने राखी बांधने के बाद तिरंगा किया भेंट

रक्षाबंधन का अब हम आपको दूसरा रूप दिखाते हैं. दरअसल, देश की राजनीति में दीदी के नाम से भले ही ममता बनर्जी को जाना जाता हो लेकिन झारखंड की राजनीति में दीदी उपनाम पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का है. रक्षाबंधन के अवसर पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता लुईस मरांडी के हथिया पाथर स्थित आवास पहुंचकर उनसे राखी बंधवाई. इस मौके पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर वचन ले रही हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत उनके भाई अपने घरों पर तिरंगा जरूर लहराएंगे. उन्होंने राखी बांधने के बाद लोगों को तिरंगा भी भेंट किया.

राखी रेशम का डोर ही नहीं बल्कि भाई बहन के अटूट प्रेम को बांधने का एक ऐसा जरिया है, जिस बंधन में बंध जाने के बाद लोग एक दूसरे से जुदा नहीं हो पाते. यही वजह है कि दुमका में रक्षाबंधन का त्येहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.