टीएनपी डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में शंघाई सहयोग संगठन सबमिट में हिस्सा लेने के लिए तियां जिन गए हुए हैं. इस संगठन के तहत कई महत्वपूर्ण निर्णय होने वाले हैं बैठक से पहले चीन के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय विषयों पर वार्ता हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन पहुंच कर काफी खुश दिखे एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. चीन में रहने वाले भारतीय ने भी उनका स्वागत किया. इधर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की.
जानिए क्या खास स्वागत हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
तिआनजिन में हो रहे एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. उनके स्वागत के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी मेड इन चाइना Hongqi कार मुहैया कराई गई. इस कार को रेड फ्लैग के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी यात्रा के दौरान इसी कार्य का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस कार के बारे में जानिए विस्तार से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चीन की सरकार ने जो कार उपलब्ध कराई है वह सरकारी कंपनी फर्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स बनाती है. यह कंपनी कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं के लिए कार बनती है.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब 2019 में भारत आए थे तो इसी कार का उपयोग भारत में हुआ था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी पहुंचे. चीन शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी एससीओ के इस शिखर बैठक में भाग लेने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी चीन पहुंचे हैं. उनका भी स्वागत किया गया है. उनके लिए रूस से ही प्रेसिडेंशियल कार AURUS आई है.
Recent Comments