पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले पटना जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 14 नवंबर (शुक्रवार) को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.

यह फैसला मतगणना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में संभावित बदलाव और सुरक्षा कारणों को देखते हुए लिया गया है. प्रशासन का मानना है कि मतगणना के दिन शहर में भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही बढ़ने से आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है.

पटना के जिलाधिकारी ने कहा,

“मतगणना के दिन ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है. संभावित जाम और असुविधा से बचने के लिए 14 नवंबर को पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.”

बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान 11 नवंबर को संपन्न हुआ था और मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) सुबह 8 बजे से शुरू होगी. पटना समेत पूरे राज्य में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे आदेश का पालन करें और अनावश्यक रूप से ट्रैफिक में यात्रा से बचें।