पाकुड़(PAKUR):दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट के बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड के पाकुड़ सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के बिरभूम जिले के नलहटी में पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ से भरी एक पिकअप बोलेरो जब्त की है. मौके से एक आरोपी नारायण घोष को भी गिरफ्तार किया गया है.
भारी मात्रा में जिलेटिन विस्फोटक बरामद
जानकारी के अनुसार, विशेष नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पाकुड़ से आ रही बोलेरो की तलाशी ली, जिसमे भारी मात्रा में जिलेटिन विस्फोटक बरामद हुए.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विस्फोटक सामग्री झारखंड से बंगाल लाई जा रही थी और इससे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस समय रहते इस पूरे प्लान को नाकाम करने में सफल रही.
आरोपी से पूछताछ
घटना के बाद बंगाल पुलिस ने विशेष मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है. आगे की जांच जारी है
रिपोर्ट: विकास कुमार

Recent Comments