रांची(RANCHI): प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही बंधु अपने भाषण में भाजपा को पटक-पटक कर पीटने की बात कह रहे थे. वहीं अब बंधु तिर्की का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ सुना जा सकता है कि बंधु किसी NHAI के अधिकारी को गाली और जेल में बंद कराने की धमकी दे रहे हैं. इस Audio के वायरल होने के बाद भाजपा ने सीधे कांग्रेस के चरित्र पर ही सवाल उठा दिया है. वहीं कांग्रेस ने बंधु का बचाव करते हुए जांच का हवाला दिया है. हांलाकि इस audio का The News Post पुष्टि नहीं करता है.
भाजपा ने हेमंत सरकार के चरित्र पर उठाए सवाल
भाजपा ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार का यही चरित्र है. झामुमो और कांग्रेस सत्ता के नशे में चूर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने जो बयान दिया है, इस पर पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि NHAI के मंत्री झारखंड को सौगात देने में लगे हैं. लेकिन कांग्रेसी लोग उनके अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करने में लगे हैं. भाजपा को इनसे उम्मीद भी यही है.
वहीं कांग्रेस ने बचाव करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत कुछ वायरल होता है. इसकी सच्चाई क्या है, यह अभी नहीं बता सकते हैं. बंधु तिर्की एक सुलझे हुए नेता के साथ-साथ एक सरल व्यक्ति हैं. सीधे किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा.
Recent Comments