टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात विधानसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद आज यानी सोमवार को भूपेन्द्र पटेल ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर में किया गया था. बता दें कि सीएम के अलावा 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. भूपेन्द्र मंत्रिमंडल में कई पुराने चेहरे को जगह मिली है तो कई नए चेहरे भी देखने को मिले हैं. दरअसल, पार्टी ने सभी समाज, जाति और क्षेत्र को देखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया है.
केवल एक महिला को मंत्रिमंडल में जगह
भाजपा की गुजरात में लगातार सातवीं बार सरकार बनी है. सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया लेकिन इस मंत्रिमंडल में केवल एक महिला विधायक को मंत्री बनाया गया है, उन्होंने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. बता दें कि भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया ने एकमात्र महिला हैं, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. दरअसल, भानुबेन आदिवासी समाज से आती हैं और स्नातक तक की पढ़ाई की हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि उनपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
चर्चित युवा चेहरे को फिलहाल मौका नहीं
दरअसल, गुजरात चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से कई युवा चेहरे काफी चर्चा में थे. अल्पेश ठाकोर और हार्दिक पटेल की चुनाव के दौरान खूब चर्चा हुई. दोनों ने चुनाव जीता भी लेकिन फिलहाल उन्हें भूपेन्द्र पटेल सरकार में जगह नहीं दी गई है.
इन 16 मंत्रियों ने ली शपथ
कैबिनेट मंत्री
1. कनुभाई देसाई
2- ऋषिकेश पटेल
3- राघवजी पटेल
4- बलवंत सिंह राजपूत
5- कुंवरजी बावलिया
6- मुलुभाई बेरा
7- भानुबेन बाबरियाठ
8- कुबेर डिडोर
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
9- हर्ष सांघवी
10- जगदीश विश्वकर्मा
राज्यमंत्री
11- मुकेश पटेल
12- पुरुषोत्तम सोलंकी
13- बच्चू भाई खाबड़
14- प्रफुल्ल पानसेरिया
15- भीखू सिंह परमार
16- कुंवरजी हलपति
Recent Comments