सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला खरसावां जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जो एक ही परिवार बताये जा रहा है. पूरा मामला खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला का है.

पत्थर से सिर टकराने से हो गए बेहोश

पूरी घटना शनिवार सुबह 9:00 बजे की है जहां 6 युवक चेक डेम में नहाने के लिए गए थे,जहां चार युवक नदी में नहाने के लिए घुसे, लेकिन दो युवक बाहर खड़े थे. बताया जा रहा है कि जब युवक नदी में कूदे तो उनका सिर किसी पत्थर से टकरा गया जिससे वे पानी में ही बेहोश हो गए और निकल नहीं पाए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतकों में गौरव दास सुनील साहू मनोज साहू और हरिदास मंडल शामिल है. युवकों की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. वही गांव में मातम का माहौल है.ग्रामीण और पुलिस की मदद से चारो के शव को बाहर निकाला गया है जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.