पटना (PATNA) : बिहार पॉलिसी फॉर प्रमोशन ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज 2025 का बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुभारंभ किया है. पटना के ज्ञान भवन में ऊर्जा विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं, जहां इस क्षेत्र से जुड़े हुए सैकड़ो इन्वेस्टर पटना पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने की अपनी रुचि दिखाई है.
बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में कहा की बिहार में आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. हम लोगों ने गैर पारंपरिक ऊर्जा के लिए नई नीति बनाई है, वह इतना शानदार है. ऐसे में आने वाले वक्त में देश उसका अनुसरण करेगा.
उद्योग मंत्री ने कहा कि आज ऊर्जा विभाग के माध्यम से नई पॉलिसी लॉन्च की गई है जो बिहार को आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान पर स्थापित करेगा. आज निवेशकों को बुलाया गया था जो इस सेक्टर में काम कर रहे हैं. इस श्रेणी में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने से बिहार में निवेश के अवसर आएंगे. साथ ही दुनिया प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग के तहत जिम्मेदारी निर्वहन करेगी. बताते चले की पिछले वर्ष दिसंबर में 1 लाख 81,000 करोड़ के निवेश का हस्ताक्षर हुआ था. वहीं 90 हजार करोड़ के निवेश को हरी झंडी भी मिल चुकी है. ऐसे में पूरे देश और विश्व में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में संभावनाएं दिख रही है.
Recent Comments