रांची(RANCHI): राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा सड़कों पर उतर गई है. जन आक्रोश यात्रा के तहत हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटा है. मोरहाबादी मैदान से उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने सभी कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ निकल चुके हैं. जुलूस का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कर रहे हैं.
हेमंत के साथ सभी बाहरी : दीपक प्रकाश
इस दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है. हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासियों को छलने का काम कर करती है.जब तक इस सरकार को गद्दी से हटा नहीं लेते तब तक भजपा सड़कों पर रहेगी. उन्होंने कहा कि कुशासन के खिलाफ अब उलगुलान होगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के साथ दलाल और बाहरी हैं, मूलवासी और आदिवासी सड़कों पर हैं.
इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार हेमंत की : प्रतुल
वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हमारा आंदोलन अब जारी रहेगा, इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार का खिताब मिले तो यह सरकार पहले स्थान पर आएगी. हेमंत सरकार में आदिवासी ठगा महसूस कर रहे हैं. जब तक लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को ना उखाड़ फेंके तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
Recent Comments