धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी, धनबाद जिला महानगर ने गुरुवार को धनबाद अंचल कार्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया. धनबाद विधानसभा के सातों मंडल के कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक से धनबाद अंचल कार्यालय तक हेमंत सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पहुंचे. सांसद  पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार है. तीनों दलों का भ्रष्टाचार से पुराना नाता रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार का पुश्तैनी इतिहास रहा है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार जो कि आदिवासी हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासी भाई-बहनों पर हुआ है. समाज का हर वर्ग हेमंत सरकार के जनविरोधी नीतियों से प्रभावित है. 

पानी और बिजली जैसी बुनियादी जरूरत भी नहीं होती पूरी

राज सिन्हा ने कहा कि पानी और बिजली जैसी बुनियादी जरूरत को भी यह सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. वहीं, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि  प्रखंड और अंचल कार्यालय में धरना के पश्चात धनबाद जिला महानगर द्वारा जिला मुख्यालयों पर विशाल धरना दिया जाएगा. पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा हेमंत सरकार मैं स्वास्थ्य सेवाओं में भी काफी गिरावट आई है, केंद्र सरकार की विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत योजना का झारखंड में ठीक ढंग से कार्य नहीं हो रहा है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि 34 महीने की सरकार के क्रियाकलापों से झारखंड पीछे गया है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही ने कहा कि हेमंत सरकार अपना और अपने परिवार का विकास करने में लगी हुई है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नितिन भट्ट ने और धन्यवाद ज्ञापन धनबाद सदर अध्यक्ष निर्मल प्रधान ने किया. 

कार्यक्रम में थे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री श्रवण राय, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून, महेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री बबलू फरीदी, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्षअमलेश सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता प्रसाद, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा, सुशील सिंह, जयप्रकाश नारायण सिंह, अरुण राय, लल्लन मिश्रा, अजय कांत सिंहा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नौशाद, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश पांडे प्रियंका रंजन, राजकुमार मंडल, मौसम सिंह, शिवेंद्र सिंह, आनंद खंडेलवाल, सुमन सिंह, अमरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मनोज मालाकार, प्रभात रंजन, रवि सिन्हा, कपिल पासवान, अभिमन्यु कुमार, मिथिलेश राम, रणविजय सिंह, रवि मिश्रा, जयंत चौधरी, तमाल राय, बॉबी पांडे, फूल जोशी, रोशनी पांडे, विभा सिंह, रंजय सिंह, मनीष पांडे, धीरज तिवारी, श्रीनिवास सिंह, सत्येंद्र ओझा, अमित मोदक, रामजी मिश्रा, दिलीप सिंह, मनोज गुप्ता, रामचंद्र पंडित, रूमकी गुप्ता, संतोषी आनंद, आला पाल, जितेंद्र मालाकार, सत्येंद्र मंडल, उमेश सिंह, डिंपू लाला, अंकेश राज, मनोज भवानी, भृगुनाथ भगत, अखिलेश झा, अभिषेक श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम रंजन, पूनम अचिंत्य, बेबी सिंह, अरुण सिंह प्रितपाल सिंह अजमानी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.