रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आज यानी मंगलवार को राजभवन पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल में मंत्री आलमगीर आलम, जगन्नाथ महतो, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, माले विधायक विनोद सिंह, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू, मथुरा महतो समेत झामुमो और कांग्रेस के कई विधायक मौजूद थे. मुलाकात के दौरान सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मांग की कि झारखंड विधानसभा द्वारा बीते नवंबर महीने में पारित 1932 खतियान विधेयक और आरक्षण विस्तार बढ़ाने संबंधी दोनों विधेयक को झारखंड के लोगों के हित में केंद्र सरकार को भेजने की दिशा में कदम बढ़ाएं. वहीं, राज्यपाल रमेश बैश ने सभी मुद्दों पर खुलकर सारी बातों को जल्द ही केंद्र सरकार को देने की आश्वासन दी.
BJP ने बनाई दूरी
बता दें कि CM हेमंत की अध्यक्षता में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से भाजपा ने दूरी बना ली थी. सदन के दौरान ही उन्होंने साफ कर दिया था कि भाजपा की ओर से कोई भी विधायक राजभवन नहीं जायेगा. भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा था कि राज्य सरकार बिना मतलब की इसे केंद्र के पास भेज रही है. ये राज्य सरकार का काम है. ऐसे में सरकार को नेताओं के साथ बैठकर इसपर बात करनी चाहिए ना कि राज्यपाल रमेश बैस से.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
Recent Comments