टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किया था. दरअसल, मंत्री ने शुक्रवार को नंदीग्राम में जनसभा के दौरान ये टिप्पणी की थी. उनका बयान अब वायरल हो रहा है.    

दरअसल, वायरल वीडियो में मंत्री को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि "हम किसी को उनकी शक्ल से नहीं आंकते, हम राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं. लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?" इस बयान के बाद मंत्री की काफी आलोचना हो रही है.

TMC आदिवासी विरोधी : BJP

इस बयान के कुछ देर बाद ही भाजपा ने मंत्री के इस बयान की निंदा की और ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को "आदिवासी विरोधी" बताया. उन्होंने कहा कि टीएमसी राष्ट्रपति का इस लिए विरोध कर रही है क्योंकि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से हैं.

भाजपा गिरफ्तारी की कर रही मांग

इसी बीच भाजपा सांसद सौमित्र खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पत्र लिखकर अखिल गिरि को "तुरंत गिरफ्तार" करने का अनुरोध किया है. उन्होंने मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन्हें विधायक पद से बर्खास्त करने की भी मांग की है. वहीं, भाजपा आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने भी गिरि की टिप्पणी को "शर्मनाक स्तर का प्रवचन" करार दिया.

कांग्रेस के नेता पहले भी दे चुके हैं विवादित टिप्प्णी

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की गई हो, जुलाई में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहा था, जिसने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था. वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने भी विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की और दावा किया कि वह "चमचागिरी" में शामिल थीं. हालांकि, बाद में दोनों नेताओं ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी.