रामगढ़(RAMGARH): इनलैंड पावर गोलीकांड मामले पर रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी समेत 13 दोषियों की सजा पर आज, 12 दिसंबर 2022 को सुनवाई नहीं हुई. अब मामले की सुनवाई कल यानी 13 दिसंबर को कोर्ट खुलने के बाद होगी. बता दें कि आज हजारीबाग कोर्ट सजा सुनाने वाली थी. लेकिन कोर्ट के एक वकील की निधन होने के बाद कोर्ट को बंद कर दिया. अब कोर्ट खुलने के बाद ही विधायक ममता देवी को सजा सुनाई जाएगी.
8 दिसंबर को कोर्ट ने किया था दोषी करार
बता दें कि 8 दिसंबर को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए में कुमार पवन ने दोषी करार दिया था. दोषी करार दिए जाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था. कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था. जिसमें विधायक ममता देवी भाजपा नेता कुंवर महतो, राजीव जायसवाल ,जागेश्वर भगत, दिलदार अंसारी, मनोज पुजहर, वासुदेव प्रसाद, कोलेश्वर महतो, लाल बहादुर महतो, यदु महतो, अभिषेक कुमार सोनी, आदिल इनामी और सुभाष महतो शामिल है.
तत्कालीन बीडीओ ने कराई थी FIR
29 अगस्त 2016 को रामगढ़ के गोला में इनलैंड पावर के पास प्रदर्शन के दौरान गोली कांड हुआ था. जिसमें 2 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में गोला के तत्कालीन वीडियो ने रजरप्पा थाने में एफआइआर कराई थी. जिसमें अभियुक्तों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ दंगा करने का आरोप लगाया था.
Recent Comments