जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में शुक्रवार की शाम हुई बारिश के कारण अचानक से खरकाई नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे बागबेड़ा इलाके के करीब 200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोग परेशान है.स्थानिय लोग जिला प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं उनका कहना है कि अगर नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ था और घरों में पानी घुसने की संभावना थी तो प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट क्यों नहीं किया गया.

शुक्रवार के शाम से ही लगातार हो रही है बारिश

आपको बताये कि जमशेदपुर में कल शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. जानकारों की मानें तो पहाड़ी इलाकों में खास कर उड़ीसा और बंगाल के इलाकों में लगातार बारिश के कारण जमशेदपुर के खरकई नदी का जलस्तर अचानक से कल रात से बढ़ने लगा और आज सुबह होते-होते जमशेदपुर के बागबेड़ा इलाके में पानी घुस गया. यहां के लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर पहले से अलर्ट कर देती तो हम लोग किसी सुरक्षित स्थान पर चल जाते लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं हुई और हम लोग बाढ़ के पानी में फंस गए है.

 खरकई नदी उफान पर है

लोगों का कहना है कि प्रशासन का कोई भी अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आ रहा है. पहले हम देखा करते थे कि जब नदी का जलस्तर बढ़ता था या बढ़ने वाला होता था तो प्रशासन की तरह से हमें चेतावनी दी जाती थी लेकिन कल शाम हमें कोई चेतावनी नहीं मिली और हम लोग किसी सुरक्षित स्थान में नहीं जा सके और अचानक से पानी हमारे घरों मे घुस गया है.

रिपोर्ट -रंजीत ओझा