जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो नें आज नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि विद्युत वरण महतो तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर रहे है.
चार लाख मतों से करेंगे जीत दर्ज
नामांकन के बाद डीसी ऑफिस परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बार विद्युत वरण महतो पिछली बार से अधिक सीट से जीतेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से विद्युत वरण महतो हैट्रिक लगाएगे, वे 4 लाख से अधिक मतो से जीत दर्ज करेंगे.
बोधी मैदान में आयोजन किया गया जनसभा
वहीं आपकों बता दें कि कुछ देर में साकची बोधी मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन होगा. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो अन्य नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे. वहीं बता दें कि सभा स्थल पर जमशेदपुर लोकसभा सीट के सभी विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा के विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं को लेकर सभा स्थल पर एक-एक कर पहुंच रहे है. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सभा स्थल पर आ चुके है.
Recent Comments