पटना(PATNA): बिहार विधानसभा की 2 सीट मोकामा और गोपालगंज में कुछ समय पहले ही उपचुनाव हुए हैं. बता दें कि मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जीत हासिल की थी. जीते हुए विधायक को आज विधानसभा में शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मौजूद रहें.

तेजस्वी ने केंद्र पर कसा तंज  

वहीं, शपथ ग्रहण के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के नियुक्ति पत्र बांटने पर तंज कसते हुए कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि जो बिहार में हो रहा है उसको देखकर केंद्र सरकार जल्दी नियुक्ति पत्र देगी. उन्होंने ये भी कहा कि आप देखियेगा बिहार में बड़े पैमाने पर जल्द ही नौकरी दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र बांटा गया उसको देखकर अगर केंद्र पत्र बांट रही है तो उससे बड़ी बात क्या है. वहीं, लालू प्रसाद यादव के सिंगापुर जाने पर उन्होंने कहा है कि डेट अभी नहीं निर्धारित किया गया है. जब डेट निर्धारित किया जाएगा तो वह भी बता दिया जाएगा. वहीं, कुढनी उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी चुनाव प्रचार में हम लोग जाएंगे.