पलामू(PALAMU): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाएगा. राज्य में दस लाख सदस्य बनाने का लक्ष रखा गया है. यह बाते शुक्रवार को पार्टी के हुसैनाबाद कार्यालय में सदस्यता अभियान के शुभारंभ करने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी जिलों में सदस्यता अभियान के दरम्यान कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने इस मौके पर पार्टी का एक स्लोगन भी प्रसारित किया. जात-पात छोड़िए, विकास से नाता जोड़िए. उन्होंने कहा कि पार्टी शुरू से इसी दृष्टि के तहत कार्य कर रही है. इसे अब पूरे राज्य में आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के पदाधिकारी भी भाग लेंगे.
श्रवण बैठा ने एनसीपी की सदस्यता की ग्रहण
उन्होंने कहा कि पलामू, गुमला, रांची, बोकारो, हजारीबाग, जमशेदपुर ,गोड्डा और देवघर जिला में प्रथम चरण में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.इसके लिए संबंधित जिले के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रांची में होगी. इस मौके पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके श्रवण बैठा ने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उन्हे सदस्यता पर्ची और बुके देकर उनका स्वागत किया. सदस्यता अभियान की शुरुआत में सैकड़ों लोगों ने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की. सभी का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया.
मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, एनसीपी के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, प्रखंड अध्यक्ष मनदीप राम, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, ओम प्रकाश राजवंशी, बबिता सिंह, अंजली शर्मा, पूनम देवी, रत्न लाल, रीता देवी, सविता देवी, राजकुमार ठाकुर, अखिलेश सिंह, जिशान हसन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
रिपोर्ट: ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments