गोपालगंज (GOPALGANJ): गोपालगंज में पीएसीएल चिटफंड कंपनी जहां हजारों लोगों का रुपये लेकर फरार हो गया वहीं पीएसीएल चिटफंड कंपनी में फंसे रुपये की वापसी को लेकर दर्जनों पीड़ितों ने ज्ञापन देकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई है.

आज मंगलवार को समाहरणालय परिसर में पीएसीएल चिटफंड कंपनी में जमा रुपये को दिलाए जाने की मांग को लेकर दर्जनों जमाकर्ता जिलाधिकारी से मिलने पहुंच गए. इस दौरान जमाकर्ताओं द्वारा अपने हाथों में कागजात दिखाते हुए अपनी बात रखी और जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. दरअसल अधिक मुनाफा के चक्कर में और लालच में आकर भोली-भाली जनता अपने खून पसीने से कमाई हुई धनराशि को पीएसीएल में जमा कर दिया. कुछ दिनों तक तो यह कंपनियां समय-समय पर पैसे वापस करती रहीं, लेकिन अचानक लोगों का धन लेकर भाग खड़ी हुईं. तब से अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों के जमकर्ता दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. आज कलेक्ट्रेट परिसर में जमाकर्ताओं ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी जमा पूंजी दिलाए जाने की मांग की. समाहरणालय परिसर में ठगी के विरोध में पीएसीएल चिटफंड कंपनी के एकत्रित हुए जमाकर्ता  ने कहा कि कम्पनी द्वारा भारी मुनाफा देने के नाम पर आरडी व एफडी करवाई गई थी. लेकिन अचानक कम्पनी भाग गई. जिससे जिले के सैकड़ों लोगों का पैसा फंस गया. पीड़ितों ने कहा कि चिटफंड कंपनी पीएसीएल के द्वारा लोगों के रुपये लेकर भागने के बाद पिछले 2 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 माह के अंदर निवेशकों की पैसा लौटाने का आदेश दिया था. बावजूद आज तक पैसा नहीं मिल सका है.