टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस की भारत जोड़ो कन्याकुमारी से श्रीनगर तक के लिए निकाली गई है. लेकिन इस यात्रा के बीच राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है. दरअसल, वायरल तस्वीर में राहुल गांधी पूजा करते और “ऊं” अक्षर लिखी पीली चादर और लाल पगड़ी पहने हुए हैं.
दरअसल, वायरल तस्वीर शुक्रवार शाम की है. तस्वीर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट की है. जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नर्मदा नदी की संध्या आरती की. वहीं, राहुल गांधी ने नर्मदा में पूजन कर नदी को चुनरी भी चढ़ाई. जिसकी तस्वीर खुब वायरल हो रही है.
वायरल तस्वीर में राहुल गांधी सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहने हुए है. वहीं, गले में माला है और लाल रंग की पगड़ी और कंधे में पीला रंग का चादर रखे हुए हैं. बता दें कि इस दौरान राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी नजर आ रही है.
Recent Comments